रिहायशी इलाके में घुसे मगरमच्छ को सुरक्षित प्राकृतिक निवास पर पहुंचाया



फिरोजाबाद : वाइल्डलाइफ एसओएस और उत्तर प्रदेश वन विभाग के नेतृत्व में एक सफल संयुक्त बचाव अभियान के तहत फिरोजाबाद जिले के जसराना रेंज स्थित जसराना देहात में लगभग पांच फुट लंबे मगरमच्छ को बचाया गया।

यह घटना तब सामने आई जब मगरमच्छ शहरी बस्ती में घुसकर पानी से भरे एक गड्ढे में आ गया। ग्रामीणों की सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए, आवश्यक बचाव उपकरणों और पिंजरे से लैस वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट की तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का आकलन कर बचाव अभियान शुरू किया। करीब पांच फुट लंबे मगरमच्छ को एक घंटे के कठिन ऑपरेशन के बाद सावधानी से निकाले जाने के उपरांत उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया।

ध्यान रहे, मगरमच्छ भारतीय उपमहाद्वीप, श्रीलंका, म्यांमार, पाकिस्तान और ईरान के कुछ हिस्सों के मूल निवासी हैं। ये आमतौर पर मीठे पानी के वातावरण जैसे नदियों, झीलों, पहाड़ी झरनों, गांव के तालाबों और मानव निर्मित जलाशयों में पाए जाते हैं। मगरमच्छ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित प्राणी हैं।




Related Items

  1. पांच दिवसीय कार्यशाला में शल्य चिकित्सकों ने किए नए अनुप्रयोग

  1. जल्द आ रही हैं विक्रांत सिंह राजपूत की लगातार पांच फिल्में

  1. मध्य प्रदेश में आदिवासी उत्थान को स्फीहा की पहल