सीक्रेट सांता बनकर आए अभिनेता अश्मित पटेल ने हाथी और भालुओं के साथ क्रिसमस मनाया। अश्मित ने आगरा और मथुरा स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस केंद्रों में बचाए गए हाथियों और भालूओं की देखभाल करने वाली समर्पित टीम के साथ त्योहार की खुशियां बांटी।
अश्मित ने इन जानवरों की देखभाल करने वाली टीम के साथ फल काटे और जानवरों के लिए व्यंजन बनाने में मदद की। इस मौके पर उन्होंने क्रिसमस ट्री भी सजाया।
सांता टोपी पहने हुए, अश्मित ने स्वादिष्ट फलों, मेवा और जानवरों के लिए अन्य उपहारों से भरे डिब्बे पैक किए और उपहारों को क्रिसमस ट्री के नीचे रखा। सूरज डूबने के साथ, सैर के दौरान हथनी एम्मा, माया और फूलकली को ये उपहार प्रस्तुत किए गए। इन उपहारों को देखकर और उनकी खुशबू से आश्चर्यचकित हाथियों और भालूओं ने जिज्ञासा और खुशी के साथ इन्हें उत्सुकता के साथ खाया।
अश्मित ने देखभाल करने वाली टीम के साथ बातचीत करने में भी समय बिताया। साथ ही, उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस की फिल्म 'माई स्वीट पारो' देखते समय दिवंगत हथिनी को याद किया।
इसके अलावा, मानिकदोह तेंदुआ संरक्षण केंद्र, बन्नेरघट्टा भालू बचाव केंद्र तथा दाचीघाम भालू बचाव केंद्र में भी क्रिसमस मनाया।
Related Items
आगरा को मिले वैश्विक धरोहर शहर का दर्जा
साल 2030 तक 300 भीख मांगने वाले हाथियों को मुक्त कराने का लक्ष्य
आगरा में पतंगबाजी के जरिये व्यक्त की यमुना व्यथा