आगरा : आत्मनिर्भर वूमेन एसोसिएशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में इलीट स्कूल के सहयोग से अपना तीसरा बिजनेस वूमेन अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समाज के हर तबके की उद्यमी महिलाओं को एक सम्मानजनक स्थान दिलाने में जुटा यह संगठन लगातार तीन वर्ष से इसका आयोजन करता आ रहा है। इसके द्वारा 15 विभिन्न श्रेणियों में समाज की महिलाओं को न केवल पुरस्कृत किया जाता है बल्कि उनके उद्यम में सहयोग भी किया जाता है।
इस साल अलग-अलग श्रेणियों में डॉ. वर्षा तिवारी, निमिषा बंसल, मालविका सक्सेना, पारुल अग्रवाल, कनिष्का गोयल, वैदेही शर्मा, दीपांजलि शर्मा, दीप्ति अग्रवाल, चेतना खंडेलवाल, डॉ नीता सिंह, आस्थान भारद्वाज व सोनू रानी को पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर संस्थापक पावनी खंडेलवाल ने बताया कि यह मंच उद्यमी महिलाओं के हुनर और प्रयास को पहचानने के लिए बनाया गया है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईपीएस आरती सिंह रहीं। रजत गुप्ता व दिव्या कालरा विशेष अतिथि रहे। डॉ. सुमेश धमीजा और व्योमिनी फाउंडेशन की संस्थापक प्राची कौशिक निर्णायक मंडल में रहे।
Related Items
आचार्य त्रिगुणातीत जैमिनि का ‘बृज विभूति अलंकरण’ से सम्मान
होली पर परंपराओं को धता बताकर विधवाओं ने सम्मान को अपनाया
रिवर कनेक्ट कैंपेन ने मनाया विश्व नदी दिवस