सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘मिस्टर नटवरलाल’ आपको याद होगी, जिसमें रेखा पर गाना 'परदेसिया' फिल्माया गया था और यह उस दशक का सबसे लोकप्रिय गाना बना था। अब उसी गाने को भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने भोजपुरी में री-क्रिएट किया है। इस गाने को खेसारीलाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। गाने के वीडियो में खेसारी और श्वेता महरा नज़र आ रहे हैं।
यह भोजपुरी भाषा में अपने तरह का एक नया प्रयोग है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। गाने में खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने उस सलीके को आज के समय के हिसाब से जिंदा रखा है, जो फ़िल्म ‘मिस्टर नटवरलाल’ में उस जमाने में थी। गाने को खेसारीलाल ने भोजपुरी अंदाज में बखूबी पेश किया है। इसके म्यूजिक वीडियो में खेसारी और श्वेता की केमिस्ट्री भी लाजवाब है।
इस गाने को संगीत दिया है आर्य शर्मा ने, जबकि बोल विजय चौहान नए लिखे हैं। निर्देशक बिभांशु तिवारी हैं। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं। पीआरओ रंजन-सर्वेश हैं। डीओपी वेंकट महेश हैं।

Related Items
आगरा में बोगनविलिया को लोकप्रिय करने के होंगे सघन प्रयास
खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुई ‘तलाक़ अब नहीं’
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में ‘गुड़हल’ ने झकझोरा