दिग्गज फिल्म निर्माता हैदर काजमी के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘मस्तानी’ पर हॉलीवुड फिल्म ‘एसेसेन्स टारगेट’ को रिलीज कर दिया गया है। इसके निर्माता व निर्देशक गाइल्स गैम्बिनो है।
यह फ़िल्म 7 मई 2019 को रिलीज हुई थी, जिसमें नतालिया बिलबाओ, टिफ़नी कार्टर, लेस्ली चार्ल्स, मैट क्रूज़, अलिका डेल सोल, जिमेना गाला, गाइल्स गैम्बिनो, जेम्स गिब्लिन, करीना मैटस पाइपर, रीना ओटा, माटेन स्वान मुख्य भूमिका में हैं। यह एक एक्शन मिस्ट्री है, जो दर्शकों में रोमांच पैदा करती है। फ़िल्म एक हत्यारानी रोजा की कहानी है, जिसका किरदार जिमेना गाला निभा रही हैं। इसमें रोजा जहर के जरिए किलिंग को अंजाम देती है और फिर दूसरे किलिंग के लिए बार्सिलोना जाती है। यह एक रोचक मिस्ट्री थ्रिलर है।
आपको बता दें कि ‘मस्तानी’ पर हैदर काजमी के निर्देशन में बनी फिल्में तो रिलीज होंगी ही, साथ-साथ दुनियाभर में बनी अच्छी और सार्थक फिल्में भी यहां दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगी।
Related Items
भारतीय खुदरा क्षेत्र पर क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के प्रभाव पर जताई चिंता
जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'
गरीबी से संघर्ष में राह दिखाएगी निरहुआ की नई फिल्म