फरवरी माह की गुलाबी सर्दी। तड़के सूर्य की किरणों के साथ लालिमा बिखेरता आसमान और धरती पर बिखरी ओस की बूंदों के प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ हर तरफ रोमांच का अद्भुत नजारा था। आसमान में लहराते तिरंगे के साथ धमाकेदार संगीत, ढोल-नगाड़ों पर उत्साहवर्धक संगीत और सतरंगी रोशनी बिखरेती आतिशबाजी संग देश-विदेश के तीन हजार से अधिक धावक इतिहास रचने को बेताब दिखे।
Read More