डेढ़ करोड़ से ज्यादा में बिके इस भोजपुरी फिल्म के सेटेलाइट राइट्स...



निर्माता विपुल राय की भोजपुरी फिल्म 'मेरा भारत महान' के ऑडियो, वीडियो सेटेलाइट राइट्स 1 करोड़ 51 लाख रुपये में बिके हैं, जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अब तक का रिकॉर्ड है।

कोरोना काल के बाद इस फिल्म ये वैश्विक अधिकार वर्ल्ड वाइड रिकॉडर्स के रत्नाकर कुमार ने खरीदे हैं। यह जानकारी फ़िल्म के निर्देशक देवेंद्र तिवारी ने गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन व फिल्म के अभिनेता पवन सिंह की मौजूदगी में दी।

इस मौके पर अभिनेता रवि किशन ने कहा कि यह दिन भोजपुरी सिनेमा के लिए बेहद ऐतिहासिक है, जब किसी भोजपुरी फिल्म के अधिकार डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा में बिके हैं।

आपको बता दें कि पवन सिंह की इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जौनपुर में चल रही है, जो रवि किशन का गृह क्षेत्र है। बीते दिनों यहीं से शूटिंग के दौरान पवन सिंह ने रवि किशन को इंडस्ट्री में अपना फेवरेट स्टार बताया था।




Related Items

  1. ‘मैं और मेरा झोला’: पचास वर्षों का साथ…

  1. पैरालम्पिक खिलाड़ी जतिन कुशवाह ने बढ़ाई भारत की शान

  1. ‘युवा शक्ति ही बनाएगी भारत को विश्व गुरु’