गौ संवर्धन के लिए ठोस उपाय करे सरकार



मथुरा : गौ वंश हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे गौ रक्षकों पर निर्मम लाठी चार्ज कर मथुरा पुलिस ने अपना बर्बर और रौद्र रूप दिखाया है। इसके विरोध में बृज मंडल के अनेकों गौ रक्षकों ने सभा कर रोष जताया।

इस संबंध में बृज वृन्दावन देवालय समिति की एक बैठक बरसाना में अध्यक्ष आलोक गोस्वामी एवं उपाध्यक्ष गोस्वामी कृष्णानन्द भट्ट के नेतृत्व में आयोजित की गईl क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से पधारे गोस्वामी गण, आचार्य एवं देवालयों के पुजारी इस महत्वपूर्ण बैठक के हिस्सा बनेl बैठक में धौरेरा स्थित जंगलों में मृत गौवंश मिलने पर आंदोलनकारी गौ रक्षकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की घोर निंदा की गईl

वक्ताओं ने मांग की कि बृज क्षेत्र को गौ संवर्धन का केंद्र बनना चाहिएl साथ ही, सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था होनी चाहिए। गौ भक्तों को गौशालाओं का भ्रमण करने की अनुमति मिलनी चाहिएl गौवंश स्वास्थ्य रक्षा के लिए गौ मेडिकल वैन सेवा आरम्भ की जाए।

बैठक को कृष्ण मुरारी गोस्वामी, गोपाल कृष्ण गोस्वामी, दीपक गोस्वामी, सिद्धार्थ शुक्ला, हरिश्चन्द्र गोस्वामी, रजत शर्मा, बृजेश शुक्ला, मनीष पारीख़, भगवत स्वरुप शर्मा व नकुल गोस्वामी आदि ने सम्बोधित कियाl