धमाकेदार रैप सॉंग ‘बंदी में दम है’ हुआ रिलीज



‘मेरे बाबू ने खाना खाया’ की अपार सफलता के बाद सुपर स्टार यश कुमार और भोजपुरी क्रश निधि झा की जोड़ी एक और रैप सॉंग ‘बंदी में दम है’ से धमाल मचा रहे हैं।

अपने नए गीत को लेकर यश कुमार ने कहा कि ‘बंदी में दम है’ एक शानदार रैप सॉंग है, जो कहीं न कहीं महिला सशक्तिकरण की सोच से भी मेल खाता है। यह रैप इस बात की भी अभिव्यक्ति करता है कि आज लड़कियां किसी से कम नहीं हैं।

यश और निधि ने न सिर्फ ‘बंदी में दम है’ में स्क्रीन शेयर किया है बल्कि इस रैप सॉन्ग को गाया भी है। संगीत मुन्ना दुबे का है। गाने के बोल लिखे हैं मुन्ना दुबे ने। कोरियोग्राफी शिवार्थ श्रीवास्तव ने की है।




Related Items

  1. जल्द आ रही है यश कुमार की ‘रिटर्न टिकट’

  1. ‘हाथी मेरे साथी’ के साथ शुरू हुई यश कुमार की तीन फिल्में

  1. जल्द आ रही है यश कुमार की फिल्म ‘सर्वगुण संपन्न’