सारेगामा हम भोजपुरी नाइट में झूमकर नाचे खेसारी

जमशेदपुर : भोजपुरी भाषा, फिल्म और गीतों के विकास के लिए शुरू हुआ ‘सारेगामा हम भोजपुरी खेसारी नाइट’ के कारवां में खेसारीलाल यादव ने दर्शकों को अपने गानों पर झूमने को मजबूर कर दिया।

आयोजन में खेसारी झूमकर नाचे और वहां मौजूद अपने प्रशंसकों को भी खूब नचाया। इस आयोजन में नम्रता मल्ला ने भी जमकर अपना जलवा बिखेरा। इससे पहले, खेसारी ने अपने नए गाने ‘मुरब्बा’ का भी प्रमोशन किया।

इस मौके पर खेसारी ने कहा कि यदि झारखंड सरकार से फिल्म निर्माण के लिए थोड़ी सी मदद मिल जाए तो इस शहर से भी अच्छी फिल्में बनकर निकलेंगी और दुनिया में इसे एक लोकेशन के रूप में देखा जाएगा। इसके साथ ही यह स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों के साथ अन्य लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा।

Related Items

  1. दिलेर मेहंदी ने गाया खेसारी की फिल्म का गाना

  1. ऋचा शर्मा ने ‘रंग दे बसंती’ के लिए गाया भोजपुरी गाना

  1. कानपुर में फिल्म सिटी बनाना है रविंद्र टुटेजा का सपना