भोजपुरी फिल्म जगत के सफल अभिनेताओं में शुमार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को दर्शकों ने हर तरह के किरदार में पसंद किया है, लेकिन इस बार वह फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ में कन्हैया की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
‘हमार नाम बा कन्हैया’ सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर कहानी पर आधारित फिल्म है। फिल्म के बारे में निरहुआ ने कहा कि यह फिल्म एक सार्थक सिनेमा के रूप में दर्शकों के समक्ष होगी। फिल्म की कहानी, संवाद और गाने इतने बेजोड़ हैं कि कोई खुद को इससे अलग नहीं रख पाएगा।
फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ का निर्माण गिरिराज प्रोडक्शन के बैनर के अंतर्गत हो रहा है। फिल्म के निर्माता मुकेश गिरी हैं जबकि निर्देशक विशाल वर्मा हैं। फिल्म में संजय पांडेय, समर कात्यायन, अयाज खान, मुक्तेश्वर ओझा, राजेश तोमर और अमरीता पाल की भी अहम भूमिकाएं हैं। गीत डॉक्टर सागर के हैं और संगीत साजन मिश्रा ने दिया है। फिल्म की कहानी राहुल रंजन और सुशांत कुमार मिश्रा ने लिखी है। डायलॉग शशि रंजन द्विवेदी ने लिखे हैं।
Related Items
निशांत, निरहुआ की जोड़ी ने भोजपुरी सिनेमा के लिए जगाई नई उम्मीदें
सारेगामा हम भोजपुरी नाइट में झूमकर नाचे खेसारी
राहुल और अक्षरा की फिल्म 'डार्लिंग' का फर्स्ट लुक जारी