नेल आर्ट के लिए अक्षरा ने पटना में शुरू किया 'अक्षराज स्टूडियो'

पटना : अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बिहार के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैशन की सुविधा देने के लिए ‘अक्षराज स्टूडियो’ का शुभारंभ किया है। अक्षरा ने इस स्टूडियो की शुरुआत फ्रेजर रोड स्थित डुमरांव प्लेस में किया।

इस अवसर पर अक्षरा सिंह ने कहा कि सौन्दर्य व्यक्ति की आत्मा को प्रभावित करता है, क्योंकि यह व्यक्ति के अंदर आत्मा की तह में आनंद और सुख का अहसास कराता है। बिहार के लोग इस सुंदरता को महसूस कर अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करें, इसलिए इस शोरूम का शुभारंभ किया गया है।

अक्षरा ने बताया कि यहां नेल्स एक्सटेंशन, माइक्रो ब्लेडिंग और आईलैशेस एक्सटेंशन के लिए कई बेहतर विकल्प है। बाहर से आए विषेषज्ञ यहां नए प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षित भी करेंगे। इस केंद्र के जरिए पटना में पहली बार प्रॉपर नेल आर्ट की सुविधा मिलेगी।

Related Items

  1. जल्द आ रही हैं विक्रांत सिंह राजपूत की लगातार पांच फिल्में

  1. रक्षाबंधन पर अक्षरा का आया यह नया गाना...

  1. अक्षरा का नया गाना ‘हमार जान महादेव’ मचा रहा है धमाल